Ads


Instagram Reels वायरल कैसे करें


दोस्तो आप सब तो इंस्टाग्राम यूज करते ही होंगे और उस पर वीडियो भी बनाते होंगे जिसे हम reels कहते हैं हैं दोस्तों बहुत से लोग हैं जिन्हें अपने reels को वायरल करना है तो दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने Reels को वायरल कर सकते हैं । दोस्तों वैसे तो Reels वायल करने की बहुत सारे तरीके हैं मगर दोस्तों हम आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने Reels को वायरल कर सकते हैं ।

Instagram Reels वायल कैसे करे ? 


पहला तरीका


दोस्तों आप सभी को tag के बारे में जानते ही होंगे मगर दोस्तों बहुत से लोगों को सही से tag का उपयोग करने नहीं आता तो दोस्तों सबसे पहले आपको tag लगाना सीखना होगा दोस्तों आपको अपने वीडियो में ऐसे tag का यूज करना है जिस टॉपिक पे आपके वीडियो हो जैसे के आपके वीडियो ब्लॉगिंग के है तो आपको #blogging से रिलेटेड tag का उपयोग करना होगा और दोस्तों आपको इंस्टाग्राम मिनिमम ३० tag ही लगाने को देता है और बहुत से लोग क्या करते है की पूरे के पूरे ३० tag यूज कर देते है दोस्तो ऐसा बिल्कुल नही करना है ।

आपको मिनिमन २० tag ही यूज करने है और दोस्तो ५ Tag हर वीडियो मैं सेम होने चाहिए इससे इंस्टाग्राम को आपके वीडियो वायरल करने मैं आसानी होती है अगर आप अपने सभी वीडियो मैं ५ सेम tag यूज करते है तो इंस्टाग्राम को यह समझ आ जाएगा कि आपका आईडी जो है किस टॉपिक पर है इससे आपके वीडियो ज्यादा वायरल होंगे तो दोस्तों यह रहा tag के बारे में |

दुसरा तरीका

दोस्तों हमने आपको tag के बारे में तो बता दिया अब आपको हम यह बताते हैं कि सही टाइम कब होता है वीडियो अपलोड करने का तो दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की आपके फॉलोअर्स किस टाइम पर ज्यादा ऑनलाइन होते हैं इससे क्या होगा कि अगर आप कोई वीडियो अपलोड करते हो तो उसको आपके सभी फॉलोअर्स को जल्दी पहुंचा दिया जाएगा दोस्तों अगर आपको यह जानना है कि हमारे फॉलोअर्स कब सबसे ज्यादा ऑनलाइन होते हैं तो दोस्तों यह जानने के लिए आपको बहुत सिंपल तरीका समझना होगा जो आपको बताने वाले हैं दोस्तों सबसे पहले क्या करना है आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना है और दोस्तों अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल  नहीं है तो उसे आप सबसे पहले उसे प्रोफेशनल कर ले ।

दोस्तों जब आप अपना अकाउंट प्रोफेशनल कर लोगे तो उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा इनसाइट का दोस्तों आपको उस पर क्लिक कीजिएगा उसके बाद आपका एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा टोटल फॉलोअर्स का दोस्तो आपको  उस पर क्लिक करना होगा जैसे आप उसपे क्लिक करोगे उसके बाद एक और पेज ओपन होगा उसको आपको उपर की तरफ स्लाइड करना होगा उसके बाद आपको सबसे नीचे कुछ ऑप्शन दिए जाते है जहां पर आप अपने फॉलोअर्स के टाइम देख सकते है की वो कब सबसे जायदा ऑनलाइन होते है और दोस्तो आपको उसी समय पर अपने वीडियो को पोस्ट करना होगा जिस समय पर आपके फॉलोवर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हो।


Instagram Reels video virel kaise kare


तीसरा तरीका 

दोस्तों अब बात करते हैं मेनशन के बारे में दोस्तों आप सभी लोग अपने वीडियो में बहुत सारे यह गलती करते हैं की किसी भी  व्यक्ति को मेंशन कर देते हैं दोस्तों आपको मेनशन उन्हीं लोगों को करना है जिनसे  रिलेटेड आपके वीडियो हो जैसे कि मेरी वीडियो अगर कोई गाना का है तो दोस्तों मैं अपने वीडियो में सिर्फ उन्हीं लोगों को मेंशन करूंगा जो सिंगर हो जैसे कि अरिजीत सिंह नेहा कक्कर हिमेश रेशमी या फिर कोई और सिंगर दोस्त आपको उन्हीं लोगों को मेंशन करना है जिन से रिलेटेड आपके वीडियो हो  इससे क्या होगा कि अगर कोई  व्यक्ति नेहा ककर का वीडियो सबसे ज्यादा देखता होगा तो उसकी फीड में आपके reels जाएंगे जिससे आपके वीडियो वायरल होगे । 


चौथा तरीका

दोस्तों वीडियो अपलोड करने का सबसे आसान तरीका दोस्तों सबसे पहले क्या करना होगा कि आपको अपने वीडियो में सबसे अच्छे टॉपिक से वीडियो बनाने होंगे और दोस्तों आपको उसके टाइटल में कुछ इस प्रकार से टाइटल देने होंगे जैसे के wait for end इससे क्या होगा कि जब आप इंस्टाग्राम पर reels अपलोड करते हो तो इंस्टाग्राम आपके स्टार्टिंग में reels के व्यूज तो  जाते हैं मगर बाद में रुक जाते हैं क्योंकि आपके टाइटल सही नहीं होता तो दोस्तों आपको अपना टाइटल कुछ इस प्रकार से लगाना है जैसे कि मैंने ऊपर बताया हुआ है । 

दोस्तो इससे क्या होगा कि जैसी आप जो reels अपलोड  करते हो तो इंस्टाग्राम आपके स्टार्टिंग में कुछ व्यूज तो देता है इससे यह पता चलता है कि इंस्टाग्राम आपके अकाउंट पर फोकस किया हुआ है  तो दोस्तो अगर आपके स्टार्टिंग में व्यूज  जा रहे हैं और मिनिमम 50 व्यूज जाते हैं और 50 में से मिनिमम 30 लोग आपके वीडियो को पूरा पूरा देख रहे हैं तो इससे इंस्टाग्राम को लगता है कि आपके वीडियो अच्छे हैं और वह और भी ज्यादा लोगो को आपकेवीडियो शेयर करेंगे इससे आपके reels के व्यू जाएंगे तो दोस्तों आप अपने reels  के टाइटल भी सही से लिखें।


जरूरी बातें

दोस्तों अगर आप मेरे सभी तरीके को फॉलो करते हो तो आपके वीडियो बहुत जल्दी वायरल होंगे और दोस्तों आपको दिन भर में मिनिमम दो से तीन ही वीडियो अपलोड करने होंगे और दोस्तों आपको एक टाइम बनाना होगा जिस टाइम पर आप दिल्ली वीडियो अपलोड कर सकूं दोस्तों इससे क्या होगा आपके फॉलोवर्स को यह पता चल जाएगा कि आप वीडियो कब अपलोड करते हो और वह आपकी वीडियो को देखने के लिए उस टाइम एक्टिव हो सकते हैं तो दोस्तों आपको एक टाइम बना लेना होगा । 

दोस्तों इंस्टाग्राम पर रिम्स अपलोड करने का सबसे अच्छा टाइम शाम को 6:00 बजे है अगर आप शाम में 6:00 बजे वीडियो कॉल करते हो तो आपकी वीडियो को ज्यादा ही हो जाएंगे दोस्तों शाम 6:00 बजे क्यों दोस्तों शाम में 6:00 बजे सभी लोग अपने काम या फिर शाम में ज्यादातर लोग फ्री होते हैं और वह इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो इससे क्या होगा कि आपकी वीडियो को इंस्टाग्राम जाए से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएंगे और आपके वीडियो वायरल होगा।





Post a Comment

Ads