Ads

Remove URL From Google


दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग करते हो या फिर आपके पास कोई 
वेबसाइट है जो की गूगल में रैंक करती है । और आपके साइट की कोई लिंक गूगल में गलती से इंडेक्स हो गई है या फिर आ0ने खुद किया ही और अभी आप उस URL को गूगल से Remove करना चाहते है । तो दोस्तो मैं आपको बता दू की आज के इस आर्टिकल में में आपको बताने वाला हु की आप कैसे अपने वेबसाइट के URL को गूगल सर्च से Remove कर सकते हो और गूगल से Url Remove होने में कितना समय लगता है । तो दोस्तो चलिए अब मै फटाफट बताता हु की आप कैसे अपने साइट के URL को गूगल से Remove कर सकते हो । 


How To Remove URL From Google ? 

गूगल से URL को Remove कैसे करे ?

दोस्तो सबसे पहले मैं आपको ये बता देता हु की आप कैसे गूगल से अपने साइट के URL को Remove कर सकते हो । और उसके बाद दोस्तो मैं आपको कुछ जरूरी Doubt  बता दूंगा जो की Google URL Remove से मिलता जुलता होगा जैसे की गूगल से URL Remove होने में कितना समय लगता है, क्या गूगल से Url हमेशा के लिए Remove कर सकते हैं, और भी बहुत से ऐसे Doubt जो की बहुत सारे बंदों को होती है और मैं ये सारे Doubt आज इस आर्टिकल में आपको बता दूंगा ताकि आपको अपने कोई सवाप जानने के लिए दूसरे आर्टिकल को पड़ना ही न पढ़े । 

तो दोस्तो चलिए अब मैं आपको फटाफट बताता हु की आप कैसे url को गूगल से Remove कर सकते हो ।

Google से Url Remove कैसे करे ? 

दोस्तो वैसे मैं आपको बता दू की गूगल से Url Remove करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है जिससे की आप गूगल से अपन साइट्स के Url Ko Remove कर सकते हो । मगर दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे पहले आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे की आप अपने साइट के url को बड़े आसानी से और बहुत कम समय में Remove कर पाओगे और दोस्तो उसके बाद मैं आपको एक एक करके सभी तरीकों के बारे में बता दूंगा । 

Google Search Console का Use करके Url Remove कैसे करे गूगल से ? 

दोस्तो Google से URL Remove करने का जो सबसे आसान तरीका जो है वो है Google Search Console का Use करके । दोस्तो आप Google Search Console का use करके बड़े ही आसानी से और बहुत जल्द ही Google से URL को Remove कर सकते हो । 

दोस्तो Google Search Console से URL Remove करने के लिए आपको सबसे पहले Google Search Console पर जाना होगा । और जाने के बाद आपको जो Menu का ऑप्शन दिखता है आपको उसपर Click करना है । 


और क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखते है जिनमें से एक Index वाले ऑप्शन में Removals का होता है । आपको सिंपल सा उसपर क्लिक कर देना है । 


आप जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा जैसा आप नीचे की इमेज में देख सकते है और वहा पर आपको वो सारे Url दिखेंगे जिनको आपने Remove किए होंगे । जैसा आप नीचे के इमेज में देख सकते है की मैने कितने सारे Url को Remove किया है । 


दोस्तो आपको Google से URL Remove करने के लिए आपको करना क्या है की आपको जो उपर के इमेज में Red Colour का एक Button दिख रहा है जिसमे लिखा है New Request आपको सिंपल सा उसपर क्लिक कर देना है । आप जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक Popup box आ जायेगा जैसा की आप नीचे के इमेज में देख सकते है । और वहा पर आपको एक Text Box दिखेगा जिसमे लिखा होगा Enter Url आपको सिंपल सा वहा पर अपने साइट के उस लिंक को डालना है जिसको आप Google से Remove करना चाहते है । और उसके बाद जैसे ही आप लिंक को उस Text Box में डाल देंगे उसके बाद Next का जो Button है वो Highlight हो जायेगा और उसके बाद आपको वहा पर क्लिक कर देना है ।


आप जैसे ही Next Button पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक और Popup message आएगा जैसा आप नीचे के इमेज में देख सकते है । और वहा पर लिखा होगा की आपका जो Url है वो गूगल से 6 महीने के लिए डिलीट कर दिया जायेगा, और आप जब चाहोगे तब उस Url को Cancel कर सकते हो Google से URL को Remove करने के लिए । और दोस्तो यहां पर बहुत से बंदों का ये Doubt होगा की क्या जो URL जो है वो केवल 6 महीने के लिए ही Remove होगा और क्या आप उसको हमेशा की लिए Remove नही कर सकते । तो दोस्तो मैं आपको बता दू की इसका जवाब मैं आपको नीचे दूंगा । तो आप अभी पहले ये जान लो कि Url को remove कैसे करते है गूगल से । 

दोस्तो URL को Remove करने के आपको वहा पर एक Submit Request का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है । 


आप जैसे ही Submit Request पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका जो Url है जो की आपने Text Box में डाला था वो Removal के लिए Google के पास चला जायेगा और आपके Removals वाले पेज में add हो जायेगा । जैसा कि आप नीचे के इमेज में देख सकते है । और उस Url पर Proocesing Request दिखने लगेगा । जैसा आप नीचे देख सकते है ।

और उसके बाद जब आपका url Google से Delete हो जायेगा उसके बाद आपके Url के सामने Temporarily Removed दिखने लगेगा जैसा आप नीचे देख सकते है । और दोस्तो आप ऐसा करके Google Search Console का Use करके Google से URL Remove कर सकते हैं ।

और दोस्तो अब बात आती है की आपका जो URL है वो आप Google से हमेशा के लिए Remove कैसे कर सकते है और Google Search Console से URL Remove करने में कितना समय लगता है । तो दोस्तो इन दोनो का जवाब मैं आपको नीचे एक एक करके देता हु ।


Google Search Console से URL Remove करने में कितना समय लगता है

दोस्तो मैं आपको बता दू की मैने आपको जैसे बताया है Google Search Console से url remove करने के लिए अगर आप वैसे ही करते हो तो आपका जो URL है वो 24 से 48 घंटे के बाद आपका Url Google से Remove हो जायेगा । वैसे दोस्तो Google Search Console से Url Remove करने का केवल यही एक ऑप्शन है आप केवल ऐसे ही Google Search Console का Use करके Url Remove कर सकते हो । तो मै उम्मीद करता हु की आपको समाज में आ गया होगा की Google Search Console से URL Remove करने में कितना समय लगता है ।


Google से URL हमेशा के लिए Remove कैसे करे ? 

दोस्तो Google से URL हमेशा के लिए Remove करने के लिए आपको सबसे पहले तो Google Search Console का Use करके Google से Url Remove करना होगा जैसे की मैने आपको उपर बताया है । और उसके बाद जब आपका Url Google से Remove हो जाता है उसके बाद आपको जाना है अपने साइट के Dashboard में जहा से आपने अपना साइट बनाया है और वहा पर जाने के बाद Robots.txt के फाइल में जाना है और उसके बाद आपको वहा पर एक लिंक add करना है जो की मैने आपको नीचे दिया है । आपको सिंपल सा इस को कॉपी करना है और उसके बाद आप मेरे url कि जगह पर आपको अपना url डालना है जो की आपने गूगल से remove किया है और उसके बाद Robots.txt के फाइल में add कर देना है ।

Copy link👇👇👇

Disallow: /https://www.hindiblogweb.in/Search

दोस्तो इससे होगा ये की जब 6 महीने बाद Google bot आपके Url को को Crawl करने के लिए आएगा आपके साइट पर तो उसको Robots.txt के फाइल में दिख जायेगा की आपने इस Url को Disallow किया है तो Google bot आपके URL को Crawl नही करेगा और नही गूगल में Index होगा और आपका Url ऐसा करके हमेशा के लिए गूगल से Remove हो जायेगा । 


Post a Comment

Ads